छठ पर्व के लिए निगम ने जगमग कर दिए घाट, मेयर व नगर आयुक्त ने परखीं व्यवस्थाएं
आगरा। छठ पर्व को लेकर महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने आज संयुक्त रुप से भ्रमण कर यमुना घाटों पर की गयीं व्यवस्थाओं को परखा।
घाटों पर मौजूद पूर्वांचल समिति के पदाधिकारियों की मांग पर उन्होंने घाटों पर तत्काल लाइट की अतिरिक्त व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये। इसके अलावा नगरायुक्त ने सभी घाटों पर मोबाइल टायलेट, सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम के निर्देश अधिकारियों को दिये।
महापौर और नगरायुक्त सबसे पहले कैलाश घाट हुंचे। वहां सफाई व्यवस्था पर उन्होंने संतुष्टि जताई। घाट पर ही उपस्थित पूर्वांचल समिति कैलाश घाट के अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने नगर निगम द्वारा की गईं व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए घाट पर अतिरिक्त लाइटें लगाये जाने की जरुरत बताई। इस पर महापौर ने तत्काल विद्युत अभियंता अभिजीत को अतिरिक्त लाइटें लगाये जाने के निर्देश दिये।
इसके उपरांत महापौर और नगरायुक्त बल्केश्वर घाट पहुंचे। वहां पर उपस्थित पूर्वांचल समिति के राकेश शुक्ला बताया कि नगर निगम की ओर से घाट पर चेंजिंग रूम, सुरक्षा की दृष्टि से यमुना की ओर बेरीकेडिंग और अर्पण कलश आदि के साथ ही साफ सफाई की उम्दा व्यवस्था की है।
इस दौरान क्षेत्रीय कंचन बंसल,पार्षद मुरारी लाल गोयल,हरी ओम गोयल भी उपस्थित रहे। इसके बाद हाथीघाट पहुंचकर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां पर पहले से मौजूद पार्षद राकेश जैन,रवि माथुर और अनुराग चतुर्वेदी आदि ने हाथी घाट से लेकर यमुना किनारे तक लगाई गयीं प्रसाद की दुकानों को वहां से हटाकर वेंडिंगजोन में शिफ्ट करने की मांग की। इस पर नगरायुक्त ने तत्काल कार्रवाई करने के आदेश अधिकारियों को दिये। उन्होंने दशहराघाट की भी व्यवस्थाएं भी परखीं।
इसके अलावा अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद ने सीताराम घाट का निरीक्षण कर वहां की गयीं व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव,जोनल अधिकारी छत्ता विजय कुमार के अलावा जेडएसओ हरीपर्वत राजीव वालियान, जेडएसओ छत्ता इंद्रजीत,एसएफआई अक्षय,राजवीर सिंह व अर्चना गुप्ता आदि भी उपस्थित रहीं।
What's Your Reaction?