बिहार में जहरीली शराब से पांच की मौत
पश्चिम चंपारण। शराबबंदी के बाद बिहार में कई शराब कांड हुए, जिसमें सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ताजा मामला पश्चिम चंपारण के बेतिया से सामने आया है। कहा जा रहा है कि जिले के लौरिया में बीते दो दिनों के अंदर कथित जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि सभी मृतकों ने जहरीली शराब का सेवन किया था। सभी मृतक मठिया गांव के बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। हालांकि, अभी भी प्रशासन ने जहरीली शराब से मरने की पुष्टि नहीं की है।
कथित जहरीली शराब पीने से कथित रूप से पांच लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार को लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव में सबसे पहले 35 वर्षीय प्रदीप गुप्ता की संदिग्ध मौत हुई। उसके बाद शनिवार को कुछ ही घंटों के भीतर एक के बाद एक चार अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में चाचा- भतीजा भी शामिल हैं। जिसमें सुरेश चौधरी, उनका भतीजा मनीष चौधरी, नेयाज अहमद, शिवराम की जान चली गई है।
बताया जा रहा है कि परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार आनन- फानन में कर दिया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। उसके बाद जहरीली शराब से मौत की आशंका को बल मिला है। स्थानीय ग्रामीणों ने मीडिया को साफ बताया है कि सभी मृतक शराब पीने के आदी थे। उन्हें रोजाना शराब चाहिए थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि 6 लोगों की मौत हुई है। उनकी ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दो लोगों की मौत दमा की बीमारी की वजह से। वहीं एक की लकवा मारने की वजह से। तीन लोगों की मौत कोल्ड डायरिया से हुई है।
एक व्यक्ति की मौत शराब पीने से ऑर्गन फेल्योर होने की वजह से होने की बात कही जा रही है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों में चर्चा है कि एक साथ सभी लोगों की तबीयत खराब हुई। जिला प्रशासन मामले को दबाने में जुटा हुआ है। सभी के मुंह से झाग निकल रहे थे। किसी अन्य बीमारी से मौत होने की बात गलत है। जितने ग्रामीण, उतनी बातें कही जा रही हैं। शनिवार की शाम को सभी लोगों का स्वास्थ्य अचानक गिरने लगा। मुंह से झाग आने लगे थे। जिसके बाद लौरिया पीएचसी ले जाया गया था। वहां से जीएमसीएच बेतिया ले जाने की बात हुई, लेकिन रास्ते में ही लोगों ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक ये भी चर्चा है कि सबकी मौत घर पर ही हुई है। परिजन कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। एक परिवार ने शराब पीने की बात कही है। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर एसडीएम, डॉक्टर मुर्तजा अंसारी, बीडीओ संजीव कुमार और अन्य पदाधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं। उन्होंने मामले की जांच की बात कही है। घटनास्थल पर मेडिकल टीम पहुंची हुई है। एक के बाद एक लोगों की मौत से गांव में दहशत का माहौल है। मौत के कारणों की जांच में प्रशासनिक की टीम जुटी हुई हैं।
What's Your Reaction?