आरबीएस से आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन तक अपलाइन की टनल का निर्माण पूरा
आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर के शेष भूमिगत भाग में आरबीएस कॉलेज से आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन तक अपलाइन की टनल का निर्माण पूरा कर लिया है। टीबीएम 4 ने अपलाइन में आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन पर ब्रेकथ्रू किया है। टीबीएम 4 आगरा कॉलेज स्थित रिट्रीवल साफ्ट से रिट्रीव किया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज से मनकामेश्वर स्टेशन तक टनल पर भी चल रहा तेजी से कार्य
प्रथम कॉरिडोर में शेष चार भूमिगत स्टेशनों के सिविल स्ट्रक्चर का निर्माण पूरा हो गया है। फिलहाल इन सभी स्टेशनों पर फिनिशिंग एवं सिस्टम आदि का काम किया जा रहा है।
प्रथम कॉरिडोर के शेष भाग में चार टीबीएम के जरिए टनल का निर्माण किया जा रहा है। टीबीएम 4 ने अपलाइन में आरबीएस लॉन्चिंग शाफ्ट से लॉन्च किए जाने के बाद आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन पर फाइनल ब्रेकथ्रू हासिल कर इस भाग में टनल का निर्माण पूरा कर लिया है।
वहीं डाउनलाइन में टीबीएम 3 राजा की मंडी से आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन के बीच टनल का निर्माण कर रही है। टीबीएम 3 ने अब तक 120 रिंग सफलतापूर्वक लगाते हुए लगभग 170 मीटर टनल का निर्माण कर लिया है।
वहीं टीबीएम 1 और टीबीएम 2 मेडिकल कॉलेज से मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन की दिशा में टनल का निर्माण कर रही हैं। इन दोनों टीबीएम को मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन पर स्थित रिट्रीवल शाफ्ट से रिट्रीव किया जाएगा।
टीबीएम 1 एवं 2 ने मेडिकल कॉलेज तक दोनों टनल का निर्माण पूरा कर लिया है। अपलाइन में टीबीएम 1 मेडिकल कॉलेज से मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन की दिशा में लगभग 472 मीटर टनल का निर्माण कर चुकी है। डाउनलाइन में टीबीएम 2 ने भी मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन की दिशा में 114 मीटर टनल का निर्माण कर लिया है।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा है कि निर्धारित समय में आगरा में प्रायरिटी कोरिडोर पर मेट्रो का संचालन किया गया और अब बैलैंस सेक्शन को भी समयबद्ध तरीके से तेजी से निर्मित करने की दिशा में मेट्रो की टीम अथक प्रयास कर रही है।
What's Your Reaction?