आरबीएस से आगरा कॉलेज स्टेशन तक दोनों मेट्रो टनल का निर्माण पूरा

आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर के शेष भूमिगत भाग में आरबीएस कॉलेज से आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन तक दोनों टनल का निर्माण पूरा हो गया है। अपलाइन की टनल का निर्माण पहले ही पूरा किया जा चुका है। इसके बाद अब टीबीएम 3 ने डाउनलाइन में आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन पर ब्रेकथ्रू किया है।

Jan 1, 2025 - 17:38
 0
आरबीएस से आगरा कॉलेज स्टेशन तक दोनों मेट्रो टनल का निर्माण पूरा
नव वर्ष के मौके पर दौड़ती मेट्रो ट्रेन में अपना बर्थ डे मनाती आकांक्षा।

-नव वर्ष में मेट्रो यात्रियों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी, स्टेशनों पर भी रही धूम

 

 -चलती मेट्रो ट्रेन में आकांक्षा ने बर्थडे मनाकर बिताए परिजनों के साथ यादगार पल

टीबीएम 4 एवं टीबीएम 3 आगरा कॉलेज स्थित रिट्रीवल साफ्ट से रिट्रीव  किया जाएगा।प्रथम कॉरिडोर में शेष चार भूमिगत स्टेशनों के सिविल स्ट्रक्चर का निर्माण पूरा हो गया है। फिलहाल इन सभी स्टेशनों पर फिनिशिंग एवं सिस्टम आदि का काम किया जा रहा है।

प्रथम कॉरिडोर के शेष भाग में चार टीबीएम के जरिए टनल का निर्माण किया जा रहा है। टीबीएम 1 और टीबीएम 2 मेडीकल कॉलेज से मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन की दिशा में टनल का निर्माण कर रही हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने निर्धारित समय में पूर्व ही आगरा में प्रायरिटी कोरिडोर पर मेट्रो का संचालन किया और अब बैलैंस सेक्शन को भी समयबद्ध तरीके से निर्मित करने की दिशा में मेट्रो की टीम अथक प्रयास कर रही है।

इसी के साथ नए साल पर मेट्रो से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या अधिक रही। जिनमें देश विदेश से आने वाले पर्याटक भी शामिल रहे । सैलानियों ने ताज महल से आगरा फोर्ट जाने के लिए मेट्रो को सबसे सहज साधन माना एवं स्टेशनों की साज सज्जा को भी सराहा।

कुछ इस अंदाज़ में मनाया नया साल:

आकांक्षा ने अपना बर्थडे एवं नया साल चलती मेट्रो ट्रेन में मनाया। इस उपलक्ष्य पर परिवारजनों ने भी मेट्रो राइड का खूब आनंद लिया एवं एक दूसरे के साथ यादगार पाल बिताए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor