बहराइच मामले में कांग्रेस ने मांगा योगी सरकार से इस्तीफा
बहराइच। यूपी के बहराइच की घटना को लेकर पूरा विपक्ष उत्तर प्रदेश सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस ने जहां योगी सरकार से इस्तीफा मांगा, वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने राज्य सरकार से हिंसा रोकने की अपील की है।
बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुए बवाल को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बहराइच, उत्तर प्रदेश में हो रही हिंसा और प्रशासन के निष्क्रिय होने की खबरें अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं राज्य प्रशासन से अपील करती हूं कि त्वरित एक्शन लेते हुए, जनता को विश्वास में लें और हिंसा रोकें। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। जनता से मेरी करबद्ध अपील है कि कृपया कानून अपने हाथ में न लें और शांति बनाए रखें।
बहराइच मे हुई घटना पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि ये बहुत ही दुखद है इस मौके पर सभी से निवेदन है कि सभी सौहार्द कायम करने में और आगे कोई घटना न हो तथा शांति कायम करने में अपना हर तरह से योगदान दे. ये घटना जांच का विषय है।
What's Your Reaction?