हरियाणा में 16 सीटों पर कांग्रेस के बागी भी मैदान में
हरियाणा में 16 विधान सभा सीटों पर बागी प्रत्याशी कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी करने जा रहे हैं। टिकट न मिलने पर ये कांग्रेसी बागी हुए हैं।
चंडीगढ़। हरियाणा विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद 16 ऐसी सीटें हैं जहां पार्टी के ही बागी प्रत्याशी मैदान में उतर गए हैं। ये कांग्रेस खुद को टिकट न मिलने पर मैदान में उतरे हैं। यह कांग्रेस के लिए परेशानी पैदा करने वाली बात है।
अंबाला कैंट सीट से कांग्रेस की बागी चित्रा सरवारा ने पर्चा दाखिल कर रखा है। चित्र जाट सिख हैं। इसी प्रकार साधौरा सीट से जाटव समाज की बृजपाल पिंकी छाप्पर मैदान में उतर गई हैं। शाहबाद (एससी) सीट से अनुसूचित जाति के प्रेम हिंगाखेड़ी, बहादुरगढ़ से जाट समाज के राजेश जून, बल्लभगढ़ से राजपूत समाज के शारदा राठौर, तिगांव से ओबीसी गुर्जर समाज के ललित नागर, अंबाला सिटी सिख जाट हिम्मत सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय पर्चा भरा है।
अंबाला सिटी सीट से मल्लौर जाट जसबीर सिंह, जगाधरी सीट से गुर्जर समाज के आदर्श पाल सिंह, गुहला एससी सीट से अनुसूचित जाति के दिलुराम बाजीगर, पानीपत सिटी से पंजाबी समाज के रोहित रेवाड़ी, बड़ौदा से जाट समाज के जितेंद्र हुड्डा, जुलाना से कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी विनेश फोगाट के खिलाफ जाट समाज के ही परमिंदर सिंह ढुल, जींद से जाट समाज के परदीप गिल, नरवाना एससी सीट से जाटव समाज की विद्यारानी धनोदा और आदमपुर से विश्नोई समाज के प्रदीप बेनीवाल ने नामांकन दाखिल कर दिया है।
What's Your Reaction?