राम जन्म पर बधाइयां, राजा दशरथ व रानी कौशल्या ने बांटे उपहार
आगरा। रामलीला के अंतर्गत सोमवार को फूलों और गुब्बारों से सजे रामलीला मैदान राम जन्म की लीला का मंचन हुआ। कौशल्या नन्दन के जन्म लेते ही हर तरफ बधाईयां बजने लगीं। पूरी अवध नगरी नाचने झूमने लगी।
राजा दशरथ स्वरूप संतोष शर्मा व रानी कौशल्या ललिता शर्मा ने मेवा मिठाई, चॉकलेट, टफियों संग खेल खिलौंने लुटाए तो हर श्रद्धालु प्रसाद रूप में श्रीराम के उपहार पाने को लालायित नजर आया।
श्रीराम संग चारों भाईयों (लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न) ने जन्म लिया। आज की लीला का शुभारम्भ रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल व संतोष शर्मा-ललिता शर्मा ने स्वरूपों की आरती कर किया।
कौशल्या जायो लल्ला, अवध में मचो है हल्ला..., राम जनम भयो है आज, लडुआ बांटो रे..., अवध में जन्मे रघुराई कौशल्या दे दो बधाई..., जैसी बधाईयों से रामलीला मैदान गूंज रहा था।
आज की लीला में कुलगुरू वशिष्ठ द्वारा पुत्र कामना के लिए राजा दशरथ व रानी कौशल्या ने यज्ञ किया। भगवान राम के साथ तीनों भाईयों के जन्म लेते ही दशरथ व रानी कौशल्या की खुशी से समूची अयोध्या आनंदित हो उठी। रीति रिवाज के साथ चारों भाईयों को पालने में झुलाया गया। राजा दशरथ व रानी कौशल्या के स्वरूप संतोष शर्मा व ललिता शर्मा के पुत्र प्रखर शर्मा व पुत्री युक्ति शर्मा के निर्देशन में राजा दशरथ के परिवार द्वारा भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी गई।
भगवान राम के बाल रूप बनने का सौभाग्य अदविक गुप्ता, लक्ष्मण का अभिराज पाराशर, भरत का रुद्राक्ष शर्मा, शत्रुघ्न का शिवाय जौहरी को मिला।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल, जगदीश बागला, भगवान दास बंसल, विष्णु दयाल बंसल, ताराचंद, विजय प्रकाश गोयल आदि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?