राधा रानी प्रीमियर लीग में खेल, मस्ती और जोश का संगम

आगरा। बिचपुरी रोड स्थित राधा रानी हाइट्स में दो दिवसीय राधा रानी प्रीमियर लीग का आयोजन एक यादगार अनुभव साबित हुआ। इस आयोजन में खेल, मस्ती और सामाजिक जुड़ाव का ऐसा माहौल बना, जिसने हर किसी के दिल को छू लिया।

Jan 14, 2025 - 13:07
 0
राधा रानी प्रीमियर लीग में खेल, मस्ती और जोश का संगम
राधा रानी प्रीमियर लीग में हुई विविध प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी एवं अन्य।

बैडमिंटन, क्रिकेट, शतरंज, कैरम और महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर जैसी मजेदार गतिविधियों से यह कार्यक्रम और भी खास बन गया। इस टूर्नामेंट में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने पूरे जोश और जुनून के साथ भाग लिया। आयोजन की शुरुआत आरबीएस कॉलेज के बीके श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर और गणेश वंदना के साथ की। उनकी मौजूदगी और प्रेरणादायक शब्दों ने पूरे आयोजन को एक सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह से भर दिया।

क्रिकेट में आरआर टाइगर्स ने बाजी मारी।

क्रिकेट प्रतियोगिता में कैप्टन आकाश सक्सेना, संजय निगम, प्रदीप मित्तल, जितेंद्र लच्छवानी, विकास दीक्षित, उज्जवल, अर्चित और नितेश जैन की टीम आरआर टाइगर्स ने अपने जबरदस्त खेल से खिताब पर कब्जा किया।

टीम के खिलाड़ी विकास दीक्षित को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उनके खेल ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में हर्ष और शनाया सारस्वत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की और विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।शतरंज में राकेश अग्रवाल ने अपने कौशल से विजेता का खिताब हासिल किया। वहीं कैरम में सुनील वर्मा और दीपक तलवार ने जबरदस्त मुकाबले के बाद जीत का परचम लहराया।

 महिलाओं और पुरुषों की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में मिस्टर और मिसेज अरविंद तोमर ने अपनी फुर्ती और उत्साह से सबको मात देकर विजेता का ताज पहना।प्लेट और छोले के मेल में पूजा शर्मा ने बाजी मारी। सबसे जायदा 44 छोले अपने चूड़ी में भरके जीत दर्ज की।

पुरस्कार वितरण समारोह में सुनील वर्मा, एसपी सिंह, कैलाश साधवानी, राज कुमार आर्य, अनिल शुक्ला, नरेंद्र पारिख और शीला गर्ग जैसे समाज के प्रतिष्ठित सदस्यों ने विजेताओं और बच्चों को ट्रॉफी व उपहार देकर सम्मानित किया। सोसाइटी अध्यक्ष आकाश सक्सेना ने बताया कि

दो दिन तक चले इस प्रीमियर लीग में राधा रानी हाइट्स के सभी निवासियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor