मोबाइल पर शिकायत मिली और मंत्री ने मथुरा रजिस्ट्री आफिस से सभी हटा दिए  

मथुरा। प्रदेश के स्टांप तथा पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने आज एक मामले को लेकर उप निबंधक कार्यालय मथुरा सदर के सारे के सारे कर्मचारियों को हटाने का आदेश जारी किया है। मंत्री के सख्त कदम से खलबली मच गई है। इसके साथ ही मंत्री ने मामले की जांच के लिए विभागीय उच्च अधिकारियों की कमेटी भी गठित करने को कहा है। पक्षकार को उनकी मूल डीड समय से वापस न किये जाने पर मंत्री ने यह एक्शन लिया है।

Dec 4, 2024 - 21:57
 0
मोबाइल पर शिकायत मिली और मंत्री ने मथुरा रजिस्ट्री आफिस से सभी हटा दिए   
यूपी के स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल।

-पक्षकार को मूल डीड समय से वापस न किये जाने पर सख्त एक्शन, डिप्टी रजिस्ट्रार से लेकर कर्मचारी तक कोई नहीं बचा, जांच के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों की कमेटी गठित

उप निबंधक कार्यालय मथुरा सदर में निबंधन के उपरांत पक्षकार को उनकी मूल डीड समय से वापस न किये जाने एवं डीड प्राप्त करने में पक्षकार को हुई प्रताड़ना के सम्बन्ध में स्टांप तथा पंजीयन मंत्री को उनके मोबाइल पर शिकायत प्राप्त हुई थी। इसका संज्ञान लेते हुए स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री ने उप निबंधक कार्यालय मथुरा सदर में कार्यरत सभी कार्मिकों (उप निबंधक/निबंधन सहायक सहित) को अन्यत्र सम्बद्ध करने का आदेश दिया।

 

मंत्री के आदेश पर इस प्रकरण की गहनता से जांच करने हेतु निरंजन कुमार, उप महानिरीक्षक (निबंधन), अयोध्या मंडल  तथा अविनाश पाण्डेय, नव प्रोन्नत उप महानिरीक्षक (निबंधन) को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। निबंधन मंत्री जायसवाल ने कहा कि विभाग योगी सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के लिए प्रतिबद्ध है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor