प्रसूता की मौत के मामले में जरार के झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मुकदमे के लिए तहरीर

बाह। जरार के झोलाछाप डाक्टर के ज्योति नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से थाना बाह की पुलिस को तहरीर दी गई है।

Oct 17, 2024 - 22:33
 0  133
प्रसूता की मौत के मामले में जरार के झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मुकदमे के लिए तहरीर
जरार कस्बे के ज्योति नर्सिंग होम संचालक झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ थाना बाह में तहरीर देते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी।

स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद डिप्टी सीएमओ डाक्टर जितेंद्र लवानिया और डा. जगतपाल चाहर  टीम के साथ बाह थाने पहुंचे जहां महिला की मौत के मामले में डिप्टी सीएमओ ने ज्योति नर्सिंग होम के संचालक एवं नर्स, आशा स्टाफ समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। 

पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। ज्ञातव्य है कि कस्बा जरार स्थित झोलाछाप के अस्पताल ज्योति नर्सिंग होम में तीन दिन पहले डिलीवरी के लिए कोमल उर्फ़ कमला उम्र 21 वर्ष पत्नी हरिओम निवासी गांव रानीपुरा चित्रहाट को लाया गया था। अनट्रेंड स्टाफ से डिलीवरी के दौरान महिला को अधिक रक्तस्राव हुआ और उसकी मौत हो गई। इसके बाद कथित डाक्टर और नर्सिंग होम का सारा स्टाफ अस्पताल पर ताला लगाकर फरार हो गए थे। 

उस समय मौके पर जांच के लिए पहुंचे डिप्टी सीएमओ डा. जितेंद्र लवानिया ने ज्योति नर्सिंग होम को सील कर दिया था। स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट नहीं लिखवाई थी। अब यह कार्रवाई की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor