आईटीआई में उगाही प्रकरण पर जांच शुरू
प्रेक्टिकल में ठेके पर जाब वर्क छात्रों को उपलब्ध कराने की जांच शुरू कर दी गई है
आगरा। आईटीआई में चल रहे उगाही एवं ठेके पर प्रेक्टिकल आब्जेक्ट बना कर देने की जांच शुरू हो गई है। इसकी शिकायत प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय से की गई थी।
शिकायत की गई थी कि आगरा तथा मथुरा आईटीआई में छात्रों को कोई प्रेक्टिकल ट्रेनिंग नहीं दी जाती। जब प्रेक्टिकल परीक्षा होती है, तब छात्रों से उगाही की जाती है। प्रेक्टिकल में छात्रों द्वारा बनाए जाने वाले जाब वर्क बाहर से ठेके पर बनवा लिए जाते है।
इस शिकायत पर प्रशिक्षण और सेवायोजन निदेशालय की निदेशक नेहा प्रकाश ने एक जांच समिति गठित की है। इसमें संयुक्त निदेशक चित्रकूट मंडल बांदा और झांसी आईटीआई के प्राचार्य को जांच अधिकारी बनाया गया है।
What's Your Reaction?