श्रीहरि सत्संग महिला समिति के होली मिलन में हास्य कवि सम्मेलन

आगरा। वनवासियों के उत्थान को समर्पित संस्था श्रीहरि सत्संग महिला समिति द्वारा होली मिलन कार्यक्रम और हास्य कवि सम्मलेन का आयोजन वाटर वर्क्स स्थित अतिथि वन पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संयोजक राकेश निर्मल और अन्य कवियों के गीतों, ग़ज़लों और कविताओं की फुहारों से लोगों के अंतर्मन ने अनूठे आनंद का अनुभव किया।

Mar 20, 2025 - 20:50
 0
श्रीहरि सत्संग महिला समिति के होली मिलन में हास्य कवि सम्मेलन
अतिथि वन में आयोजित श्रीहरि सत्संग महिला समिति के होली मिलन और हास्य कवि सम्मेलन के मौके पर मौजूद समिति की सदस्याएं और कवि।

टूंडला के हास्य कवि लटूरी लट्ठ का हास्य रूपी लट्ठ लोगों के दिलों पर शानदार तरीके से चला। ग्वालियर के कवि रविन्द्र रवि ने होली की चुटकियों एवं गीतों के गुलाल से लोगों के मन को सराबोर कर दिया।

हास्य कवि अलकेश मगन एवं रेणु उपाध्याय ने खचाखच भरे सभागार में खूब तालियां बटोरीं। संगीता अग्रवाल एवं डॊ. शशि गुप्ता की प्रस्तुति ने होली मिलन को और मधुर बना दिया।

इस अवसर पर समिति की अध्यक्षा अंशु अग्रवाल, महामंत्री डॉ. रुचि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनू त्यागी, रश्मि सिंघल, सोनिया गर्ग, सीमा अग्रवाल, सीमा बंसल, संजय गोयल, संजय मित्तल, उमेश बंसल एवं भगवान दास बंसल आदि उपस्थित रहे।

SP_Singh AURGURU Editor