टेंट, लाइट, क्रॊकरी एसोसिएशन के होली मिलन में बिखरे सद्भावना के रंग
आगरा। होली की उमंग में घुला सद्भावना और आपसी भाईचारे का रंग। आगरा महानगर टेंट, लाइट, क्रॊकरी एसोसिएशन का होली मिलन समारोह का साई गार्डन खंदारी में हुआ। इस दौरान बृज के कलाकारों द्वारा फूलों की होली की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। नेशनल चैंबर के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया।

अध्यक्ष प्रशांत बंसल ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि होली का असली रंग आपसी सौहार्द है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में होली खेलन बरसाने आयो रे नटवर नंदकिशोर ...जैसे गीतों पर सभी ने फूल और गुलाल उड़ाते हुए होली की मस्ती का खूब आनन्द लिया। कार्यक्रम में वृंदावन एवं ब्रज के कलाकारों ने अपनी भावपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से राधा-कृष्ण की भक्ति का अद्भुत वातावरण सृजित किया।
इस अवसर पर मुकेश निर्वाणी, सौरभ अग्रवाल, अमन कुलश्रेष्ठ, गौरव जैन, गुंजन गर्ग, तरुण अग्रवाल, मोहित चतुर्वेदी, सुमित चतुर्वेदी, अजीत बंसल, पवन कुमार सियाराम, संजय सैनी, संतोष सिंह, कन्हैयालाल, कुलदीप परमार, विक्रम सिंह, कुलदीप पालीवाल, मुकेश आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकुल ने किया।