असु के चंद्रदर्शन पर सजी सतरंगी शाम
आगरा। कृष्णा कालोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में अपने भगवान श्री झूलेलाल साईं चांद महोत्सव मनाया। समाज के लोगों ने भगवान की आराधना की।
इस दौरान आस्था का सैलाब दिखा। झूलेलाल साईं का विशाल फूल बंगला गुब्बारों और रंग बिरंगी झिलमिल रोशनी के साथ किया गया। अमृतमयी झूलेलाल भजन संध्या में एक के बाद एक झूलेलाल साईं के भजनों की मनोहारी प्रस्तुति संतोष सिंधी म्यूजिकल कलाकारों द्वारा दी गई। श्रद्धालुओं ने नाचकर अपनी खुशी का इजहार किया। बच्चों ने भगवान की झांकी स्वरूप नाटय प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया। सभी बच्चों को उपहार दिए गए।
प्रारंभ में सुमर छठवानी, कलावंती बादलानी, श्याम चांदनी भोजवानी, मीरा देवी, श्याम रंगनानी, प्रीतमदास ने इष्टदेव के चित्र पर माल्यार्पण और बहराणा साहिब की ज्योति प्रज्ज्वलित की। महंत संजय रामचंदानी ने विधि विधान के साथ पूजा कराई।
झूलेलाल साईं के आगे पल्लव की अरदास महाआरती के उपरांत सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। बाद में बहराना बहराणा साहिब के साथ ज्योति का विसर्जन बल्केश्वर घाट पर
किया गया।
What's Your Reaction?