aurguru news: सीएम ने मथुरा के वेटरिनरी विवि से एग्री बिजनेस मैनेजमेंट कालेज खोलने का प्रस्ताव मांगा

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के कार्यों की सराहना की । योगी आदित्यनाथ के 25 तथा 26 अगस्त के मथुरा आगमन पर, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर अगवानी एवं स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने रात्रि विश्राम भी वेटरिनरी विश्वविद्यालय परिसर स्थित अतिथि गृह में किया। उन्होंने कुलपति से एग्री बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज खोलने का प्रस्ताव भी मांगा।

Aug 26, 2024 - 14:52
 0  14
aurguru news: सीएम ने मथुरा के वेटरिनरी विवि से एग्री बिजनेस मैनेजमेंट कालेज खोलने का प्रस्ताव मांगा


26 अगस्त को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्रीवास्तव द्वारा व्यक्तिगत रूप से सीएम योगी को विश्वविद्यालय की प्रगति एवं उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया गया, जिसमें मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय द्वारा प्रारंभ किए गए दो नवनिर्मित - डेरी विज्ञान महाविद्यालय तथा मत्स्यिकी महाविद्यालय को इस सत्र से प्रारंभ किए जाने की सराहना की।  मुख्यमंत्री  ने निर्देशित किया कि विश्वविद्यालय को पशुओं के हित को ध्यान में रखते हुए उनके लिए अच्छी पौष्टिकता वाले हरे तथा सूखे चारे के उत्पादन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, इसके अलावा कम लागत वाले पौष्टिक आहार, देसी नस्ल के पशुओं में नस्ल सुधार हेतु उच्च गुणवत्ता वाले सीमेन किसानों को उपलब्ध कराया जाए तथा पशुओं में बांझपन के इलाज एवं रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर शोध की जाय।  मुख्यमंत्री ने कुलपति से पूछा कि पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय में और कौन-कौन से नए कोर्स प्रारंभ किया जा सकते हैं? इस पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने एग्री बिजनेस मैनेजमेंट महाविद्यालय प्रारंभ करने हेतु निवेदन किया, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय को प्रस्ताव बनाकर उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया । कुलपति प्रो. श्रीवास्तव ने नवनिर्मित डेरी एवं मत्स्यिकी महाविद्यालय के द्वितीय वर्ष के छात्रों को पढ़ाने हेतु, नई फैकल्टी तथा स्टाफ की आवश्यकता प्रस्तुत की। जिस पर मुख्यमंत्री ने कुलपति को शासन से स्वीकृति प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया। मुख्यमंत्री द्वारा विश्वविद्यालय के अतिथि गृह परिसर में वन विभाग के सौजन्य से रुद्राक्ष के पौधे का रोपण भी किया गया । 
उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनिल कुमार श्रीवास्तव के कार्यों की सराहना की तथा विश्वविद्यालय को पशु चिकित्सा क्षेत्र में शिक्षा, शोध एवं प्रसार की दिशा में अग्रसर होने की कामना की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor