सीएम मथुरा में, जन्माष्टमी महोत्सव का कर रहे शुभारंभ
मथुरा। यूपी के मुख्यमंत्री आज मथुरा पहुंच रहे हैं, जहां वह सांसद हेमा मालिनी के ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने वाले हैं। इस मौके पर हेमा मालिनी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति भी देंगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बरसाना रोप-वे सहित 596 करोड़ रुपये की 137 परियोजनाओं का लोकार्पण और 381 करोड़ रुपये की 38 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री 5251वे श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भी शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम मथुरा में ही करेंगे। वह आज शाम 5.55 बजे यहां हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां वह पांचजन्य ऑडिटोरियम पहुंचेंगे, जहां वह 7.45 बजे तक रुकेंगे। इसी आडिटोरियम में सांसद हेमा मालिनी सांस्कृतिक प्रस्तुति तदेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहीं पर सैकड़ों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह रात्रि आठ बजे वेटनरी कालेज गेस्ट हाउस जाएंगे, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे।
26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी पर 9.15 बजे जन्मभूमि जाएंगे, जहां वह एक घंटे तक रुकने वाले हैं। इस दौरान मौजूद लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देंगे। कल यहां से लगभग 10:00 बजे मुख्यमंत्री आगरा के लिए रवाना होंगे। यहां 26 अगस्त को पुरानी मंडी चौराहे पर राष्ट्रीयवीर दुर्गादास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
What's Your Reaction?