बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए, यूपी में सरकार बनाने का सपना देख रही है सपा
लखनऊ। यूपी में बुलडोजर को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। गौरतलब है कि गोरखपुर में सपा पदाधिकारियों की एक बैठक में पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि 2027 के बाद बुलडोजर का रुख गोरखपुर की ओर होगा। इस पर करारा जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए।
अखिलेश के 2027 में सरकार बदलने वाले बयान पर आज यहां नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग दिन में भी सपने देखते हैं।
सीएम योगी ने कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए दिल और दिमाग होना जरूरी है। सपा प्रमुख का नाम लिए बिना योगी ने कहा कि 2017 के पहले यूपी की स्थिति क्या थी, यह सबको मालूम है। हर तरफ लूट का आलम था। अब वे लोग दिन में ही सपना देख रहे हैं कि 2027 में वे सरकार बना लेंगे। सीएम योगी ने कहा कि माफियाओं और अपराधियों के आगे नाक रगड़ने वाले बुलडोजर क्या चलाएंगे। ये लोग दंगाइयों के आगे हाथ जोड़ कर खड़े रहते थे।
What's Your Reaction?