गांधी-शास्त्री जयंती पर स्वच्छता अभियान का समापन, मंत्री और जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाई झाड़ू
आगरा। स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से प्रारम्भ हुआ स्वच्छता अभियान आज गांधी जयंती पर पूर्ण हो गया।
आज गांधी जयंती पर आगरा में केंद्रीय पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन एवं पंचायत राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने संजय प्लेस में झाड़ू लगाकर सफाई का अभियान चलाया।
इस मौके पर संजय प्लेस स्थित विकास भवन में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रोफेसर बघेल ने सभी नागरिकों का आह्वान किया किया कि वे अपने घर के आसपास सफाई पर विशेष ध्यान दें। स्वच्छता का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे हम तमाम बीमारियों से भी बचते हैं।
प्रोफेसर बघेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन भी किया।
समारोह का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर बघेल और जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। दोनों ही अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण भी किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने सफाई अभियान में भी भाग लिया। डॉ मंजू भदौरिया ने भी अपने संबोधन में लोगों से स्वच्छता की ओर ध्यान देने की अपील की।
स्वच्छता अभियान के इस कार्यक्रम में प्रोफेसर बघेल के साथ भाजपा के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल थे।
हिंदुस्तान बिरादरी ने किया बापू और शास्त्री को नमन
आगरा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर हिंदुस्तान बिरादरी द्वारा बुधवार को आयोजित की गई गोष्ठी में दोनों महापुरुषों का स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे कबीर पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर सिराज कुरैशी ने कहा कि गांधीजी और शास्त्री जी के रास्ते पर चलकर ही हम देश को आगे ले जा सकते हैं। इन दोनों महापुरुषों की योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। यह अच्छी बात है क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इन दोनों महापुरुषों के बताए रास्ते का अनुसरण करने की कोशिश कर रहे हैं।
हिंदुस्तान बिरादरी के वाइस चेयरमैन विशाल शर्मा ने भी विचार रखे। अन्य वक्ता थे शमी आगाई, राजकुमार नागरथ, मोहम्मद शरीफ कुरैशी, जियाउद्दीन, विजय उपाध्याय आदि।
मेट्रो अधिकारियों ने किया श्रमदान
आगरा। आगरा मेट्रो अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत आज विभिन्न जगहों पर श्रमदान किया। परियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने परियोजना निदेशक कार्यालय, डिपो परिसर, ताज ईस्ट गेट, कैप्टेन शुभम् गुप्ता, फतेहाबाद रोड, ताज महल, डॉ अंबेडकर चौक एवं मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन पर सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
What's Your Reaction?