कल से दो शिफ्टों में चलेंगी सगीर फातिमा व शोबिया इंटरकालेज में कक्षाएं
अभी हाल की बारिश में क्षतिग्रस्त हुए सगीर फातिमा इटर कालेज में कल से दो शिफ्टों में कक्षाएं संचालित की जाएंगी। पहली शिफ्ट साढ़े सात से एक तथा दूसरी शिफ्ट एक से चार बजे तक चलेगी।
कल से दो शिफ्टों में चलेंगी सगीर फातिमा व शोबिया इंटरकालेज में कक्षाएं
आगरा। सगीर फातिमा व शोबिया इंटर कालेज में कल से कक्षाएं शुरू करने की योजना है। बिल्डिंग के क्षतिग्रस्त होने के कारण अब बचे क्लासरूम्स में दो शिफ्टों में कक्षाएं शुरू की जाएंगी। फिलहाल मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है
संस्थान के प्रबंधक हाजी जमीलउद्दीन ने बताया कि संस्थान में बीस कमरे ऐसे हैं, जो मजबूत हैं। इनकी जांच प्राइवेट इंजीनियर्स से करा ली गई है। उन्होंने इन कक्षों में कक्षाएं संचालित करने के लिए हरी झंडी दे दी है। पीडब्लूडी से भी जांच का अनुरोध किया गया है।
संस्थान में 2000 से अधिक छात्र-छात्रा अध्ययनरत हैं। उनकी पढ़ाई का नुकसान न हो, इसलिए शुक्रवार से कक्षाएं नियमित रूप से चलाने की योजना है।
हाजी जमीलउद्दीन ने बताया कि वर्तमान में विद्यार्थी संख्या तथा उपलब्ध कक्षों के आधार पर विद्यालय दो शिफ्टों में संचालित किया जाएगा। इससे सभी विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर सकें।
हाजी जमीलउद्दीन ने बताया कि जो कक्ष धराशायी हो गए थे, वहां मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है। मलबा हटते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
What's Your Reaction?