सिंधी समाज के वंचित लोगों को जल्द मिलेगी नागरिकता- पूर्व डीजीपी

सीएए लागू होने के बाद सिंधी समाज के उन लोगों को भी नागरिकता मिल जाएगी जो 1950 के बाद भारत आए हैं।

Sep 20, 2024 - 16:02
 0  186
सिंधी समाज के वंचित लोगों को जल्द मिलेगी नागरिकता- पूर्व डीजीपी

आगरा। यूपी के पूर्व डीजीपी डा. सूर्यकुमार ने कहा है कि सीएए लागू होने के बाद अब सिंधी समाज के उन लोगों को भी जल्द भारत की नागरिकता मिल जाएगी जो 1950 के बाद यहां पहुंचे थे।

डॉक्टर सूर्य कुमार शुक्रवार को ताजनगरी आए हुए थे। यहां उनका होटल लाल्स इन में सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। 

इसी दौरान सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारियों ने उनसे सीएए को लेकर चर्चा की और बताया कि 1950 के बाद आये हुए सिंधी समाज के तमाम लोग अभी तक नागरिकता से वंचित हैं। इसी के जवाब में पूर्व डीजीपी ने कहा कि वंचित लोगों को जल्द नागरिकता मिलेगी। 

इस दौरान प्रमुख रूप से पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी, परमानंद आतवानी, सुशील नोतनानी, अशोक कोडवानी, जगदीश डोडानी, मेघराज दियालानी, किशोर बुधरानी, जितेंद्र पमनानी सहित पंचायत के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow