क्रिसमस कार्निवल: डांस, ड्राइंग, फैशन में चमके नन्हें सितारे  

आगरा। वैदिक मंत्रों से लेकर इंग्लिश की कविता तक, संवाद से लेकर कहानी तक, डांस से लेकर तूलिका के कमाल तक…हर कला प्रतियोगिता में नौनिहालों ने अपने हुनर का जादू चलाया और क्रिसमस कार्निवल का आनंद दोगुना कर दिया।

Dec 25, 2024 - 18:38
 0
क्रिसमस कार्निवल: डांस, ड्राइंग, फैशन में चमके नन्हें सितारे   
कमला नगर स्थित कृष्णा पार्क में कुटुंब संस्था एवं एजुकेशन बॉक्स द्वारा आयोजित क्रिसमस कार्निवल में मंच पर प्रस्तुति देते बच्चे।

− कुटुंब संस्था और एजुकेशन बॉक्स ने आयोजित किया क्रिसमस कार्निवल

 

कमला नगर स्थित कृष्णा पार्क में कुटुंब संस्था एवं एजुकेशन बॉक्स द्वारा क्रिसमस कार्निवल का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्निवल का शुभारंभ विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। उनके साथ पार्षद पंकज अग्रवाल, कमला नगर थाना प्रभारी निशामक त्यागी सहित आयोजन समिति के विदित सिंघल, हर्षिता जायसवाल और लव अग्रवाल उपस्थित रहे।

 

मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बच्चों की प्रतिभा को देखकर कहा कि आज के नौनिहाल कल का भविष्य हैं। बच्चों में मंत्रोच्चारण जैसे संस्कार पल्लवित करने के लिए अभिभावकों की अहम भूमिका है।

 

कार्निवल की थीम पंच महाभूत रखी गयी, जिसमें आयोजन स्थल को पांच तत्व पृथ्वी, आकाश, जल, वायु और अग्नि के रूप सजाया गया। आयोजन में 01 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, शो एंड टेल, ड्रॉ एंड कलर, डांस एवं फैशन शो रखे गए थे, जिसमें करीब 250 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। हर प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

 

निर्णायक की भूमिका रितु गुप्ता, तपस्या सिंह, चांदनी माथुर, अनुज भाटिया, शीतल अग्रवाल, दीप्ति, रोशनी गिडवानी, सामीर हसनैन, विवेक गर्ग और गिन्नी अरोड़ा ने निभायी। कार्निवल में बच्चों के साथ आए अभिभावकों ने स्टॉल्स पर विभिन्न गेम्स और फूड जोन का आनंद लिया। इस अवसर पर आशीष सिंघल, ममता अग्रवाल, कनिका माथुर, पूजा सिंघल, यश, रविका आदि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor