स्कूली बस के पंचर हुए टायर को खोलते दिखे नौनिहाल 

पिनाहट। स्कूलों में अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने और स्कूल तक सुरक्षित आवागमन के लिए अभिभावक स्कूलों को खासा शुल्क अदा करते हैं, लेकिन अभिभावकों को नहीं मालूम होता कि बाहर उनके बच्चों के साथ क्या हो रहा है। बाह क्षेत्र में गुरुवार को एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें क्षेत्र के गांव स्याहीपुरा के एक स्कूल की बस का टायर पंचर होने के बाद बच्चे बस के पहिए को खोलते दिख रहे हैं। 

Nov 21, 2024 - 19:36
 0  36
स्कूली बस के पंचर हुए टायर को खोलते दिखे नौनिहाल 
स्कूल बस के पंचर हुए टायर को खोलते स्कूली बच्चे।

बस का पहिया बड़े आकार का होता है और उसके बोल्ट खोलना बच्चों के वश की बात नहीं, लेकिन इस स्कूल बस के ड्राइवर ने नौनिहालों को इस काम पर लगा दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार लोहे की राड पर जोर आजमाइश करते बच्चे बोल्ट खोलने की कोशिश कर रहे हैं। 

वीडियो वायरल होने के बाद अभिवावकों ने स्कूल में जाकर इस मामले में शिकायत किए जाने की बात कही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor