जेब से साढ़े चार लाख करने का कारनामा बच्चों ने किया था, पुलिस ने बरामद कर लिए
आगरा। यह यूं ही नहीं कहा जाता है कि पुलिस यदि ठान ले तो बड़े से बड़ा शातिर उसकी गिरफ्त से बच नहीं सकता। थाना लोहामंडी क्षेत्र में घटित एक घटना में उसने यह साबित करके दिखा भी दिया है। एक व्यक्ति की जेब से निकाले गए साढ़े चार लाख रुपये पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। यह कारनामा दो नाबालिग बच्चों का था।
घटनाक्रम के अनुसार लोहामंडी क्षेत्र में शराब के नशे में एक व्यक्ति की जेब से दो नाबालिग बच्चों ने साढ़े चार लाख रुपये पार कर दिए। नशा उतारने पर जेब से रुपये ग़ायब देख उसके होश उड़ गए। उसने पुलिस में इसकी शिकायत की।
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने लोहामंडी क्षेत्र के करीब 60 सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इसी दौरान पुलिस की नजर दो बच्चे व्यक्ति की जेब से नोट निकालते हुए पकड़ में आ गए। पुलिस उनको तलाशते हुए बच्चों तक पहुंच गई।
पुलिस ने दोनों बच्चों को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की। पुलिस के भय से बच्चों ने वह ठिकाना बता दिया, जहां रुपये रखे थे। पुलिस ने रुपये बरामद कर पीड़ित परिवार को वापस कर दिए।
खोए हुए रुपये पाकर पीड़ित परिवार के सदस्यों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने पुलिस को दिल से धन्यवाद दिया।
What's Your Reaction?