टायलेट की दीवार पर पेंटिंग कर बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश

आगरा। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश के क्रम में स्वच्छ शौचालय अभियान का प्रचार प्रसार विस्तृत रूप से नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में कमला नगर स्थित सार्वजनिक शौचालय पर स्कूल के विद्यार्थियों, स्वच्छ सारथी क्लब और स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों ने शौचालय की दीवार पर पेंटिंग कर खुले में शौच न करने व सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के संदेश दिए।

Nov 26, 2024 - 20:03
 0
टायलेट की दीवार पर पेंटिंग कर बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश
कमला नगर मं टायलेट पर पेंटिंग कर स्वच्छता का संदेश देते स्कूली बच्चे।

उपरोक्त कार्यक्रम में बच्चों द्वारा उत्साह के साथ स्वच्छ भारत मिशन व पर्यावरण बचाव संबंधित कलाकृतियां बनाई गईं, जिससे लोगों को शौचालय का उपयोग करने के लिए जागरूक करते हे शहर को साफ, स्वच्छ बनाए रखने की दिशा में हर संभव प्रयास किए जा सकें।

 

कार्यक्रम में टीसी चंद्र पब्लिक स्कूल कमला नगर, श्री संतराम धर्म कन्या इंटर कॉलेज, ब्रांड एम्बेसडर अंजू दयालानी,  मनप्रीत कौर, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद हरिओम गोयल के अलावा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रोहित सिंह व संवेदना डेवलपमेंट सोसायटी आईईसी टीम उपस्थित रहे ।

 

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने लोगों से अपील की है कि वे स्वच्छ शौचालय अभियान में अपना सहयोग देकर शहर को साफ, सुंदर और स्वच्छ बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें ताकि  शौचालय की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त और सुविधाजनक बनाया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor