वार्षिकोत्सव में झुग्गी-झोंपड़ी के बच्चों ने मचाया धमाल
आगरा । जीवन शक्ति फाउंडेशन द्वारा संचालित नि:शुल्क शिक्षा शक्ति केंद्र के दूसरे वार्षिक उत्सव में झुग्गी-झोंपड़ी के बच्चों ने जमकर धमाल मचाया।

शिक्षा शक्ति केंद्र के द्वितीय वार्षिकोत्सव में मेयर ने बढ़ाया बच्चों का हौसला
सेक्टर-2 आवास विकास कॉलोनी स्थित झुग्गी-झोंपड़ी के बच्चों की पाठशाला के इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर, शिक्षाविद प्रदीप तोमर, पार्षद संजीव सिकरवार, गजेंद्र पिप्पल और संरक्षक बलवीर सिंह राठौर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यकम की शुरूआत बच्चों ने गणेश वंदना से की।
शिक्षा का अधिकार थीम पर आयोजित वार्षिकोत्सव में झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों ने एक से बढ़कर एक धमाकेदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने झुमका गिरा रे..., ऐसा देश है मेरा.., कहते है इंडिया वाले.., ताल से ताल मिला.., खाइके पान बनारस वाला.., मुंडा थोड़ा ऑफ बीट है..., मेरा नाम चीन चीन चू... आदि बॉलीवुड गानों पर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। जो बच्चे कभी पन्नी बीना करते थे, आज उन अपने नन्हें-मुन्नों की परफॉर्मेंस देख अभिभावक और अतिथि भाव विभोर हुए बिना नही रह सके।
महापौर ने बच्चो से कहा कि जो बच्चे पढ़ना चाहते है उनकी शिक्षा में कोई अवरोध नहीं आएगा। मन लगा कर पढ़ें और बड़े अफसर बन अपने माता-पिता का नाम रौशन करें। सभी का स्वागत हिमांशु श्रीवास्तव ने किया। मंच संचालन सचिव आकाशदीप सिंह राठौर ने किया। सभी का धन्यवाद शिल्पी सिंह ने दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष विश्वदीप सिंह राठौर, पवन आगरी, अतुल शाक्य, बीना सिंह, कुलदीप सिंह, महेश कुमार, दीक्षा नारंग, रमनीत कौर, निखिल राणा, रंजीत यादव, मुकेश राणा, अमर, शिखा आदि मौजूद रहे।