हॉफ मैराथन के दूसरे प्रोमो में बच्चों से लेकर बुजुर्ग दौड़े  

आगरा। 9 फरवरी को आयोजित होने जा रही 21 किमी की हॉफ मैराथन को लेकर इतना उत्साह है कि 5 व 10 किमी के दूसरे प्रोमो में सैकड़ों धावकों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने उत्साह के साथ भाग लिया।

Dec 22, 2024 - 15:05
 0
हॉफ मैराथन के दूसरे प्रोमो में बच्चों से लेकर बुजुर्ग दौड़े   
हॉफ मैराथन के दूसरे प्रोमो में रविवार को पांच और दस किलोमीटर की दौड़ में भाग लेते लोग।  

-9 फरवरी को होगी 21 किमी हॉफ मैराथन, 5 व 10 किमी के दूसरे प्रोमो में ढोल नगाड़ों से हुआ धावकों का उत्साहवर्धन

 

मुख्य अतिथि केन्टोनमेंट बोर्ड के सीईओ हरीश वर्मा ने झंडी दिखाकर प्रोमो का शुभारम्भ का। जैसे-जैसे धावक 10 किमी की दौड़ को पूरा कर कार्यक्रम स्थल लौटे, उनका स्वागत ढोल नगाड़ों से किया गया। लगभग 800-900 धावकों ने भाग लिया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि रतन सिंह व डॉ. पंकज महेन्द्रू भी मौजूद थे।

 

आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा 9 फरवरी को दूसरी बार बार आगरा में आयोजित होने जा रही 21 किमी की हॉफ मैराथन के लिए लोगों में काफी उत्साह है। मैराथन के 5 व 10 किमी के दूसरे प्रोमो में आज लगभग 800 से अधिक धावकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। 10 किमी की दौड़ का होटल क्लार्क-शीराज के पास शांति निवास से प्रारम्भ होकर माल रोड शास्त्री चौक होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर लौटकर समापन हुआ।

 

धावकों की सुविधा के लिए जगह-जगह हाइड्रेशन प्वाइंट व मेडिकल सपोर्ट की भी व्यवस्था की गई थी। दौड़ प्रारम्भ होने से पूर्व दीपक नेगी व परमगीत सिंह ने सभी प्रतिभागियों को जुम्बा के माध्यम से वर्म अप करवाया। सभी धावकों का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. संजय गुप्ता ने किया।

 

इस अवसर पर मुख्य रूप से आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सचिव डॉ. एनएस लोधी, महेश सारस्वत, संदीप ढल, भारत सारस्वत, संकल्प वशिष्ठ, प्रदीप यादव, आवेग मित्तल, अजयदीप सिंह, गोपाल अग्रवाल, गौरव यादल, तुषार आनन्द, जय यादव, इशु कुलश्रेष्ठ आदि आपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor