नये साल पर गायों को अर्पित किए 56 भोग
आगरा। सत्यमेव जयते ट्रस्ट और श्रीमती बर्फी देवी ट्रस्ट ने हाथरस रोड पर उजरई स्थित अनुभव निधि सेवा आश्रम में गायों को 56 भोग अर्पित किए। नये साल पर इस अनूठे आयोजनकी प्रेरणा समाजसेवी अशोक गोयल की थी।
-उजरई स्थित अनुभव निधि आश्रम पर हुआ अनूठा आयोजन
श्रद्धा एवं सेवा भावना से ओत-प्रोत तैयार इस 56 भोग में कई प्रकार की हरी सब्जियां, फल, मिठाई, मेवा, रोटियां, खिचड़ी, चावल, अनाज, लपसी समेत अन्य व्यंजन सजाए गए। गौ माता की आरती की गई। श्रीराम कथा प्रशिक्षण केन्द्र की वनवासी छात्राओं ने ह्दय स्पर्शी भजन गाये।
इस मौके पर विपिन, संजीव, अतुल, अर्पित, विष्णु गोयल, रश्मि गर्ग, बीना गर्ग, श्रीमती हीरामनी, श्रीमती पारसमनि, अशोक अग्रवाल एडवोकेट, मुन्नी देवी, आश्रम के संचालक गोविन्द प्रसाद व नंदकिशोर गोयल की उपस्थिति बिशेष रही।
What's Your Reaction?