चेक डिसऑनरः जूता कारोबारी कोर्ट में तलब
आगरा। चेक डिसऑनर होने के मामले में आरोपित नरेश कुमार, प्रोप्राइटर मैसर्स कृष्णा फुटवियर, ग्रेटर नोएडा को मुकदमे के विचारण हेतु एसीजेएम सप्तम अनुज कुमार सिंह ने अदालत में तलब करने के आदेश दिये हैं
मामले के अनुसार मैसर्स बल्केश्वर नाथ एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अभय कुमार गुप्ता ने अपने अधिवक्ता जैकी सिंह के माध्यम से अदालत में मुकदमा दायर कर आरोप लगाया कि वह ब्रांडेड शू में ट्रेडिंग का व्यापार करते हैं।
आरोपी नरेश कुमार, प्रोप्राइटर मैसर्स कृष्णा फुटवियर ग्रेटर नोएडा ने वादी से माल लेने के बाद भी उसका 3.67 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया है। ज्यादा दबाव डालने पर एक चेक दिया। यह चेक भी भुगतान प्राप्ति हेतु बैंक में प्रस्तुत करने पर डिसऑनर हो गया।
एसीजेएम सप्तम अनुज कुमार सिंह ने मुकदमे में संज्ञान लेकर आरोपी को अदालत में तलब करनें के आदेश दिये।
What's Your Reaction?