नाबालिग को ब्लैकमेल कर 6.8 लाख की ठगी
आगरा। एमएम गेट थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ ब्लैकमेलिंग और ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। क्षेत्र के ही चार लोगों ने बालिका को ब्लैकमेल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर लाखों रुपये की वसूली की।
पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी 12 वर्षीय बेटी रिया (पहचान छुपाने को बदला नाम) को ब्लैकमेल कर 6.8 लाख रुपये ठगे गए हैं।
पिता ने रिपोर्ट मेंलिखाया है कि बेटी को उसके दोस्त और उसके साथियों ने एक सोची-समझी साजिश के तहत मानसिक उत्पीड़न का शिकार बनाया। इन आरोपियों ने पहले उसकी कुछ निजी तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड किए, फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लड़की को डराया गया।
लगातार धमकियों के चलते लड़की को मजबूर किया गया कि वह आरोपियों को बड़ी रकम अदा करे। इस तरह ब्लैकमेलिंग के जरिए आरोपियों ने परिवार से कुल 6.8 लाख रुपये वसूले।
यह मामला तब खुला जब लड़की ने डर के चलते अपनी आपबीती अपने परिवार को बताई, जिसके बाद पीड़िता के पिता ने तुरंत थाने में शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मामले की जांच इंस्पेक्टर पंकज कुमार मिश्रा को सौंपी गई है, जो इस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रहे हैं। थानाध्यक्ष का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
What's Your Reaction?