चौ. बाबूलाल बोले- सरकार की बदनामी करा रहा है प्रशासन

आगरा। फ़तेहपुरसीकरी के भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने कहा सहकारिता विभाग में हुई गड़बड़ियों के दोषियों के खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए। साथ ही सरकारी धन वसूली की जाए। सहकारिता विभाग ने सरकार की नीतियों के खिलाफ काम किया है। जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली से सरकार की बदनामी हो रही है।

Jan 20, 2025 - 21:18
 0
चौ. बाबूलाल बोले- सरकार की बदनामी करा रहा है प्रशासन
जिला अस्पताल में किसान नेता श्याम सिंह चाहर से मुलाकात करते विधायक चौधरी बाबू लाल।

-सहकारिता विभाग के भ्रष्टाचार को लेकर आंदोलन कर रहे किसान नेता से मिले भाजपा विधायक

चौधरी बाबूलाल आज जिला अस्पताल में भूख हड़ताल कर रहे किसान नेता श्याम सिंह चाहर से मिलने पहुंचे थे। किसान नेता चाहर ने विधायक को बताया कि सहकारिता विभाग के दोषियों पर कार्यवाही कछुआ चाल से चल रही हैघोटाले में फंसे अधिकारी व नेताओं के गठजोड़ के कारण जिम्मेदार अधिकारी कछुआ चाल से चल रहे हैं। वे दोषियों के खिलाफ एफआईआर न होने तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि बुधवार से किसान नेता श्याम सिंह चाहर की 85 वर्षीय वृद्ध मां मुक्ता देवी सहित 11 वृद्ध महिला व पुरुष किसान विकास भवन पर चल रहे आंदोलन के समर्थन में भूख हड़ताल शुरू करेंगे

सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान ने सोमवार को भी किसान नेता श्याम सिंह चाहर का जिला हॉस्पिटल में पहुंचकर हालचाल लिया और भरोसा दिया कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी उधर विकास भवन पर भी किसानों का धऱना जारी रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor