चंद्रशेखर पार्क होगा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र, मचान पर बैठकर निहार सकेंगे ताज
आगरा। आने वाले दिनों में ताजगंज विद्युत शवदाह गृह के पास स्थित चंद्रशेखर पार्क देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगा। पर्यटक मचान पर बैठकर ताज की ख़ूबसूरती निहार सकेंगे। साथ ही कैफे में बैठकर खा-पी सकेंगे। एडीए वीसी ने योजना को मूर्तरूप देने के लिए अधीनस्थों को लगा दिया है। इसे पीपीपी मॉडल पर विकसित करने की योजना है।साथ ही एडीए ताज के पूर्वी गेट पर स्थित गोल्फ कार्ट ड्रॉप प्वाइंट पर सेल्फ़ी प्वाइंट बनाए जाने पर भी विचार कर रहा है।
एडीए वीसी अरुन्मौली ने चंद्रशेखर पार्क का निरीक्षण करने के दौरान मुख्य अभियंता को पार्क के सुंदरीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्क के ख़ाली पड़े भू भाग पर प्री-फ़ैब्रिकेटेड कैफे और लकड़ी के मचान पीपीपी मोड स्थापित कराई जाने हेतु आरएफपी तैयार कर आमंत्रित किया जाए।
इससे पूर्व एडीए वीसी ने ताज व्यू गार्डन, ताजमहल पश्चिमी गेट पार्किंग, ताजमहल पश्चिमी गेट पर निर्मित एडीए की दुकानों, ताजमहल पूर्वी गेट एवं शिल्पग्राम का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उनके साथ मुख्य अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) भी रहे।
निरीक्षण के दौरान वीसी ने पश्चिमी गेट पार्किंग से ताजमहल पश्चिमी गेट तक की रोड पर हरित पट्टी के अतिरिक्त स्टोन के बैन्च लगवाकर एक-दो स्थान पर सैल्फी प्वाइंट तैयार कराये जाने पर प्रस्ताव दिए जाने निर्देश दिए। साथ ही कहा कि ताजमहल पश्चिमी गेट पर निर्मित दुकानों के आस-पास साफ-सफाई नियमित रूप से करायी जाए और फाउण्टेन की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण कराकर फाउण्टेन शुरू किया जाए।
What's Your Reaction?