मातारानी के जयकारों से गूंजा चामुण्डा देवी मंदिर, देवी जागरण और 84 भोग

आगरा। राजामण्डी स्टेशन  स्थित प्राचीन चामुण्डा देवी मंदिर में शनिवार को भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिर में आयोजित वार्षिक मेले में भक्तों ने माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सुबह 84 भोग और शाम को देवी जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालु भावविभोर नजर आए।

Apr 12, 2025 - 22:17
 0
मातारानी के जयकारों से गूंजा चामुण्डा देवी मंदिर, देवी जागरण और 84 भोग
राजामंडी स्थित चामुण्डा देवी मंदिर में शनिवार को वार्षिक मेले के मौके पर मौजूद भक्तगण। 

-प्राचीन मंदिर में वार्षिक मेले का आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, 14 अप्रैल को भंडारे का आयोजन

मंदिर को फूलों और रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया था। माता रानी का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसकी एक झलक पाने को श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिर परिसर में दिनभर भक्ति गीतों और माता की भेंटों की गूंज रही।
देवी जागरण में गूंजीं श्रद्धा की स्वर लहरियां
रात्रि में आयोजित देवी जागरण में मुंबई और दिल्ली से आए कलाकारों ने माता की भेंटें गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालु देर रात तक जागरण में शामिल रहे और माता की आराधना करते हुए नृत्य करते नजर आए।
84
भोग और फूल बंगला

प्रातः काल माता को 84 प्रकार के भोग अर्पित किए गए और फूल बंगला सजाया गया। श्रद्धालुओं ने माता की ज्योत प्रज्वलित की, आरती की और मनोकामनाएं मांगी।
14
अप्रैल को भंडारे का आयोजन
मंदिर समिति के अध्यक्ष चौधरी दरब सिंह ने जानकारी दी कि 14 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से रात्रि तक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों भक्तों के सम्मिलित होने की संभावना है।
इनकी मौजूदगी थी खास
इस मौके पर सचिव विपिन चौधरी, कोषाध्यक्ष विजय दत्त शर्मा, पार्षद विक्रांत सिंह कुशवाह, वीरेन्द्रानन्द ब्रह्मचारी, पुजारी सुरेन्द्र गिरि, संजय, लाला, सोनू, अशोक, सुशील, दिलीप कुमार, श्यामू, विजय वर्मा, माथुरी, सीमा, पिंकी, पायल और बरखा सहित अन्य श्रद्धालु एवं सेवक उपस्थित रहे।

दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर सजे छप्पन भोग, भजन संध्या में झूमे भक्त 
 

हनुमान जयंती पर दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर का एक दृश्य।

आगरा। गुरु का ताल बाईपास रोड स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर भजन संध्या और छप्पन भोग का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया और पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया ने हनुमान जी की आरती की। अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने बताया कि हज़ारों की संख्या में भक्तों ने दोपहर से मंदिर पर भंडारे में प्रसादी ग्रहण की। श्रद्धाभाव के साथ हनुमान जी महाराज का अभिषेक और दिव्य श्रृंगार किया गया। भक्तो द्वारा दिव्य छप्पन भोग बजरंगबली को अर्पित किये गए। 
सचिव पवन सिंह ने बताया कि दोपहर में विशेष श्रृंगार महंत छटंकी महाराज द्वारा किया गया। भक्त रात्रि में आयोजित भजन संध्या में झूमने पर मजबूर हो गए। इस दौरान मंदिर परिसर सुगन्धित फूलों और रंगीन स्वचालित झालरों से जगमगा रहा था। इस अवसर पर महंत छटंकी महाराज, धर्मेंद्र शर्मा, महेंद्र शर्मा, पवन सिंह, आशीष सिंह, राम प्रकाश यादव, अजय यादव, विमल आदि मौजूद रहे।

SP_Singh AURGURU Editor