चैंपियंस ट्रॉफी: शमी सबसे कम मैच में 200 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने

दुबई। स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज गुरुवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान सबसे कम मैच में 200 वनडे विकेट झटकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। लंबे समय तक चोट से दूर रहने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए शमी ने अपने 104वें मैच में 53 रन देकर पांच विकेट चटकाए और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 133 मैच में यह मुकाम हासिल किया था।

Feb 20, 2025 - 19:01
 0
चैंपियंस ट्रॉफी: शमी सबसे कम मैच में 200 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने

मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में दमदार गेंदबाजी करते हुए अपना पंजा भी खोला। उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 53 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। शमी की इस दमदार गेंदबाजी के कारण ही बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में 228 रन बनाकर आॅलआउट हो गई।

सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
शमी सबसे कम गेंद में 200 वनडे विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में शमी ने आॅस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा है। शमी ने वनडे फॉर्मेट में 5126 गेंद में इस आंकड़े को छुआ। वहीं मिचेल स्टार्क ने 5240 गेंद फेंक पर वनडे में 200 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक ने 5451 गेंद डालकर 200वां विकेट हासिल किया था जबकि ब्रेट ली को 200 विकेट लेने के लिए 5640 गेंद डालने पड़े थे। इस तरह शमी इस मामले में अब सबसे टॉप पर हैं।
5126 गेंद, मोहम्मद शमी
5240 गेंद, मिचेल स्टार्क
5451 गेंद, सकलैन मुश्ताक
5640 गेंद, ब्रेट ली
5783 गेंद, ट्रेंट बोल्ट
5883 गेंद, वकार यूनिस
बता दें कि मोहम्मद शमी ने वनडे इंटरनेशनल के अपने 104वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इस मामले में वह पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड आॅस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम है। स्टार्क ने सिर्फ 102 मैचों में खेलकर 200 विकेट हासिल किए थे। वहीं न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। बोल्ट ने 107 मैचों में 200 वनडे विकेट पूरा किया था।

सबसे कम वनडे में 200 विकेट
102 मैच, मिचेल स्टार्क
104 मैच, मोहम्मद शमी/सकलैन मुश्ताक
107 मैच, ट्रेंट बोल्ट
112 मैच, ब्रेट ली
117 मैच, एलन डोनाल्ड