एक महीने की देरी से चालू हो गया पिनाहट में चंबल का पांटून पुल
पिनाहट। कस्बा पिनाहट क्षेत्र के चंबल नदी के घाट पर पांटून पुल आज देर शाम शुरू हो गया। इस पुल के चालू होने से यूपी और एमपी के बीच आवागमन भी शुरू हो गया।
इसके बाद पुल को चालू करने के लिए ठेकेदार की ओर से मध्य प्रदेश की तरफ बड़ी भिच्ची स्लिप लगाई गई। बालू की बोरियां भरकर किनारों पर लगाई गई ताकि पानी टकराने से कटान नहीं हो सके। पीपों पर गार्डर लगाकर स्लीपर लगाए गए और शाम को आवागमन के पुल को खोल दिया गया।
पुल चालू होते ही उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सीमा के दोपहिया और चार पहिया वाहनों का आवागमन शुरू होने से लोगों में खुशी दौड़ गई। चंबल पांटून पुल चालू होने दोनों राज्यों के करीब 200 से अधिक गांव और शहरों के लोगों को फायदा मिलेगा। अब उन्हें डेढ़ सौ किलोमीटर का फेर लगाकर यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। क्षेत्रीय जनता ने विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह का आभार जताया हे।
What's Your Reaction?