चाहर ने संसद में उठाई एयरपोर्ट से ताज व सीकरी तक मेट्रो या मोनो रेल की मांग
आगरा। फतेहपुरसीकरी के सांसद राज कुमार चाहर ने आज लोकसभा में मांग की कि बटेश्वर के रेलवे स्टेशन को भव्य स्टेशन में बदला जाए। इसके साथ ही आगरा में बन रहे एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव से ताजमहल और फतेहपुर सीकरी तक मेट्रो अथवा मोनो रेल चलाई जाए।
श्री चाहर ने संसद में यह भी मांग उठाई कि आगरा में बनने जा रहे सिविल एन्क्लेव को ध्यान में रखकर ताजमहल और फतेहपुर सीकरी तक मेट्रो अथवा मोनो रेल शुरू की जाए ताकि एयरपोर्ट पर उतरने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों का ताजमहल और फतेहपुर सीकरी तक आवागमन सुविधापूर्वक हो सके।