चाहर ने संसद में उठाई एयरपोर्ट से ताज व सीकरी तक मेट्रो या मोनो रेल की मांग

आगरा। फतेहपुरसीकरी के सांसद राज कुमार चाहर ने आज लोकसभा में मांग की कि बटेश्वर के रेलवे स्टेशन को भव्य स्टेशन में बदला जाए। इसके साथ ही आगरा में बन रहे एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव से ताजमहल और फतेहपुर सीकरी तक मेट्रो अथवा मोनो रेल चलाई जाए।

Feb 11, 2025 - 15:48
 0
चाहर ने संसद में उठाई एयरपोर्ट से ताज व सीकरी तक मेट्रो या मोनो रेल की मांग

 -बटेश्वर के रेलवे हॊल्ट को भव्य स्टेशन में बदलने और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की भी मांग

सांसद चाहर ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का का जन्म शताब्दी वर्ष चल रहा है। अटल जी का पैतृक गांव बटेश्वर उनके संसदीय क्षेत्र में है। बटेश्वर में रेलवे का हॊल्ट है। सरकार से निवेदन है कि बटेश्वर में रेलवे हाल्ट की जगह भव्य स्टेशन बनाया जाए, जहां सारी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हों। इसके साथ ही बटेश्वर में सारी एक्स्प्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू किया जाए।

श्री चाहर ने संसद में यह भी मांग उठाई कि आगरा में बनने जा रहे सिविल एन्क्लेव को ध्यान में रखकर ताजमहल और फतेहपुर सीकरी तक मेट्रो अथवा मोनो रेल शुरू की जाए ताकि एयरपोर्ट पर उतरने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों का ताजमहल और फतेहपुर सीकरी तक आवागमन सुविधापूर्वक हो सके।

SP_Singh AURGURU Editor