अयोध्या में कल से उत्सव, सीएम योगी करेंगे श्रीगणेश
अयोध्या। भव्य मंदिर में विराजमान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर शनिवार से तीन दिवसीय उत्सव शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला का महाभिषेक कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद परिसर स्थित अंगद टीले से पहली बार साधु-संतों व समारोह में शामिल होने वालों को संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्रियों के भी पहुंचने की संभावना है। मुख्यमंत्री तकरीबन पांच घंटे तक अयोध्या में ही रहेंगे।
-रामलला का महाभिषेक कर मंदिर परिसर स्थित अंगद टीला से पहली बार जनसभा को करेंगे संबोधित
-बड़ी संख्या में पहुंचेंगे साधु संत, ट्रस्ट व जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को सफल बनाने को झोंकी ताकत
-11 से 13 जनवरी तक होना है आयोजन, गीत संगीत व कला जगत की हस्तियां देंगी प्रस्तुति
कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण
प्रथम वर्षगांठ के कार्यक्रम को देखते हुए तीन दिन तक सभी तरह के पास को बंद कर दिया है। अधिक से अधिक लोग रामलला का दर्शन कर सकें, इसलिए दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।
द्वारों पर पर दिखेगी भव्य सजावट
राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ को लेकर मंदिर परिसर को 50 क्विंटल से भी अधिक के फूलों से सजाया जा रहा है। इसके अलावा 11 नवम्बर के लिए वीआईपी गेट को भव्य तरीके से सजाया गया है। अन्य द्वारों पर भी फूलों से सजावट की गई है। वहीं नगर निगम ने कार्यक्रम व महाकुंभ को देखते हुए पेड़ों पर भी झालर लाइट लगाने का निर्देश दिया है।
सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, रूट डायवर्जन रहेगा लागू
शनिवार से शुरू हो रहे कार्यक्रम को लेकर पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं। मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों के अलावा कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए रूट डायवर्जन भी किया जाएगा। एसएसपी राजकरण नैयर ने बताया कि बड़ी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है। महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी। प्रवेश द्वारों पर नाके लगाकर चेकिंग की जाएगी।
What's Your Reaction?