सीईसी ने गणपति बिल्डर को तलब किया, मालगोदाम मामले में कल बैठक
आगरा। गधापाड़ा मालगोदाम परिसर से 23 हरे पेड़ काटे जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी कल (तीन जनवरी) को फिर से इस मामले की सुनवाई करेगी। इस बार की बैठक में सीईसी ने मैसर्स गणपति लीजिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डाइरेक्टर को भी बुलाया है।
आगरा के पर्यावरणविद डॊ. शरद गुप्ता ने गधापाड़ा मालगोदाम परिसर से हरे पेड़ों को काटे की शिकायत दर्ज कराई है। डॊ. शरद गुप्ता की शिकायत पर ही सीईसी इस मामले को सुन रही है। इस मामले में विगत 18 और 26 दिसम्बर 2024 को भी सीईसी में सुनवाई हो चुकी है। इन बैठकों में डॊ. शरद गुप्ता ने भी अपना पक्ष रखा था। इन सुनवाइयों के बाद ही हरे पेड़ काटने के मामले में गणपति बिल्डर के खिलाफ थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज हुआ था।
सीईसी की तीन जनवरी को होने वाली बैठक भी सीईसी के दिल्ली में चाणक्यपुरी स्थित कार्यालय में होगी। इस बैठक में गणपति इन्फ्रास्ट्रचर के अलावा डीआरएम आगरा, रेल लैंड डेवलपमेंट अथॊरिटी के वाइस चेयरमैन, प्रभागीय अधिकारी सामाजिक वानिकी, आगरा आदि को भी आवश्यक दस्तावेजों के साथ भाग लेने को कहा गया है।
बता दें कि रेल लैंड डेवलपमेंट अथॊरिटी ने गधापाड़ा मालगोदाम की जमीन आगरा की ही गणपति लीजिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और उसकी सहयोगी कंपनी को 99 साल के पट्टे पर दी थी। जमीन का आवंटन पत्र जारी होने के बाद भौतिक कब्जे की प्रक्रिया पूरी कराए बगैर ही गणपति बिल्डर ने मालगोदाम के अंदर प्रवेश कर वहां खड़े हरे पेड़ों की कटाई करा दी थी।
यही नहीं, मालगोदाम की बाउंड्री वाल पर आवासीय प्रोजेक्ट के होर्डिंग भी लगवा दिए गए थे। हरे पेड़ों के कटने का मामला तूल पकड़ने पर बिल्डर ने होर्डिंग हटवा लिए हैं। बाद में सीईसी के दखल के बाद रेलवे के इंजीनियर ने हरे पेड़ काटने के मामले में थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया था।
What's Your Reaction?