Aurguru news :आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल पर सीबीआई का शिकंजा, कोलकाता में संदीप घोष के ठिकानों पर रेड

कोलकाता। कोलकाता रेप-मर्डर केस की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी अब मर्डर के साथ ही वित्तीय अनियमितताओं की भी जांच कर रही है।

Aug 25, 2024 - 17:23
Aug 26, 2024 - 00:00
 0  22
Aurguru news :आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल पर सीबीआई का शिकंजा, कोलकाता में संदीप घोष के ठिकानों पर रेड

सीबीआई आज कोलकाता में 14 स्थानों पर तलाशी ले रही है, जिसमें अन्य आरोपी व्यक्तियों और उनके सहयोगियों के घर भी शामिल हैं। सीबीआई के अधिकारियों ने प्रिंसिपल संदीप घोष, पूर्व मेडिकल सुपरिटेंडेंट एवं वाइस प्रिंसिपल संजय वशिष्ठ और 13 अन्य लोगों के कोलकाता में एवं उसके आसपास स्थित परिसरों में छापे मारे।
सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक यूनिट ने मरीजों की देखभाल और प्रबंधन के लिए सामग्री की आपूर्ति से जुड़े लोगों के आवासों और कार्यालयों पर भी छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी के कम से कम सात अधिकारी सुबह आठ बजे से घोष से बेलियाघाटा स्थित उनके आवास पर पूछताछ कर रहे हैं। जबकि अन्य अधिकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी के डेमोस्ट्रेटर डॉ. देबाशीष सोम समेत अन्य से पूछताछ कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सीबीआई केंद्रीय बलों के एक बड़े दल के साथ सुबह करीब छह बजे घोष के घर पर पहुंची। सीबीआई की टीम को करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद पूर्व प्रिंसिपल ने दरवाजा खोला। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी के अन्य अधिकारी हावड़ा में एक आपूर्तिकर्ता के घर गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor