चार साल बाद बटेश्वर में फिर लगेगा पशु मेला, 29 अक्तूबर को होगा उदघाटन
आगरा। कोरोना और पशुओं में लंपी वायरस के कारण विगत कई वर्षों से बंद चला आ रहा बटेश्वर मेले में लगने वाला पशु मेला इस बार भव्य रूप में होगा। 29 अक्टूबर से 20 नवम्बर तक सांस्कृतिक, व्यावसायिक व धार्मिक बटेश्वर नाथ मेले का आयोजन होगा।
ज़िला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में ज़िला पंचायत बोर्ड की बैठक में ज़िले के विकास के लिए कई निर्णय लिए गए। बटेश्वर मेले का उदघाटन 29 अक्टूबर को होगा।
इस वर्ष मेले के दरम्यान दीपोत्सव होगा। भव्य यमुना आरती होगी। रामलीला और रासलीला प्रतिदिन होगी। सांस्कृतिक गतिविधिओं के तहत लोक गायन कराए जायेंगे। बटेश्वर नाथ मेले के आयोजन हेतु बोर्ड बैठक में एक करोड़ 38 लाख का व्यय तथा विभिन्न कार्यों के माध्यम से 21 लाख की आय का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया।
बैठक में खेलो की गतिविधियों को और गति देने के लिये खेल गॉव बनाकर मिनी मैराथन, बॉली बॉल, कबड्डी, ऊँची कूद व शतरंज के टूर्नामेंट के साथ ही अखिल भारतीय स्तर के दंगल का आयोजन किया जायेगा। साथ ही अखिल भारतीय स्तर का कवि सम्मेलन भी आयोजित कराया जाएगा। जिला पंचायत द्वारा रहने की सुविधा हेतु भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी विश्राम गृह का निर्माण कराया गया है, जिससे श्री बटेश्वर नाथ मेले में रूकने में परेशानी नही होगी।
खेलों को बढ़ावा देने के लिये जिला पंचायत इस समय बडोबरा खुर्द में मिनी स्टेडियम का निर्माण कर रही है तथा जैतपुर कला में जल्द ही मिनी स्टेडियम कार्य शुरू किया जायेगा। किरावली एवं एत्मादपुर में मिनी स्टेडियम के लिये भी निर्माण कार्य कराया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि बटेश्वर मेले का शुभारम्भ एक नवम्बर को होगा। दो नवम्बर को पशु रजिस्ट्रेशन, 03 व 04 नवम्बर को दुकानों का आवंटन, 05 नवम्बर को दुकानों की नीलामी , 06 व 07 नवम्बर को कबड्डी, 08 व 09 नवम्बर को बालीबॉल, 10 व 11 नवम्बर को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
पाँच नवम्बर से 12 नवम्बर तक, 15 नवम्बर तथा 18 व 19 नवम्बर को रामलीला व रासलीला का आयोजन किया जाएगा। 13 नवम्बर को कुमारी निशा द्वारा भजन गायन, 14 नवम्बर को कवि सम्मेलन, 16 नवम्बर को महावीर चाहर गितारी का कार्यक्रम, 17 नवम्बर को मैराथन दौड़ और 20 नवम्बर को कुश्ती दंगल के साथ मेले का समापन किया जायेगा।
बोर्ड बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, एमएलसी विजय शिवहरे जी, ब्लॉक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उमेश चंद्र, डीडी कृषि पुरुषोत्तम मिश्रा, डीसी मनरेगा रामायण यादव, डीपीआरओ मनीष कुमार सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?