तीनों एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन को यू गर्डर की कास्टिंग शुरू

आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने रुनकता स्थित कास्टिंग यार्ड में आगरा मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर के शेष एलिवेटेड भाग में यू-गर्डर की कास्टिंग का शुरू कर दिया है। आज आगरा मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारीयों ने पूजा-अर्चना करने के बाद पारंपरिक तरीके से नारियल फोड़कर कास्टिंग की शुरूआत की।

Sep 10, 2024 - 20:04
 0  7
तीनों एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन को यू गर्डर की कास्टिंग शुरू

28 मीटर लंबे एक यू-गर्डर का वजन लगभग 165 टन होगा। यह यू गर्डर पारंपरिक तौर पर प्रयोग होने वाले बॉक्स गर्डर की तुलना में ज्यादा प्रभावी एवं उपयोगी है। यू-गर्डर के प्रयोग से न सिर्फ समय की बचत होती है बल्कि निर्माण लागत में भी कमी आती है। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर के शेष ऐलिवेटिड भाग में कुल 172 यू गर्डर का प्रयोग किया जाना है। रुनकता स्थित कास्टिंग यार्ड में अब तक  पीयरकैप एवं डबल टी गर्डर की कास्टिंग की जा रही थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow