गौवंश को बुरी तरह पीटने में 11 के खिलाफ केस दर्ज

आगरा। डौकी थाना क्षेत्र के बरौली गुर्जर गांव में गौवंश को लाठियों से पीटे जाने और एक गौवंश की मौत के मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन ने भी इसे गंभीरता से लिया है। 

Jan 25, 2025 - 22:02
 0
गौवंश को बुरी तरह पीटने में 11 के खिलाफ केस दर्ज
बरौली गुर्जर में गौवंश को पीटते ग्रामीण।

-बरौली गुर्जर गांव में हुई एक गौवंश की मौत और दो बुरी तरह घायल

जिन छह नामजद और पांच अज्ञातों समेत कुल दस लोगों के बारे में गौरक्षक सेवादल के अध्यक्ष राज कुमार धाकरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। नामजदों में गांव के प्रधान नरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, भूप सिंह, प्रताप सिंह, अनेक सिंह, रघुवीर सिंह आदि शामिल हैं। 

घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह पशु क्रूरता की इंतेहा है। तीन गौवंशों को बांधने के बाद उन पर लाठी-डंडों से प्रहार किए जा रहे हैं। दर्ज रिपोर्ट में राज कुमार धाकरे ने आरोप लगाया है कि पीटे जाने के कारण एक गौवंश की मौत हो गई है जबकि शेष दो गंभीर घायल हैं।

SP_Singh AURGURU Editor