कनाडाई युवती से रेप में दो खिलाफ मुकदमा दर्ज    

आगरा। सिकंदरा क्षेत्र की शास्त्रीपुरम कॊलोनी के रहने वाले एक जिम ट्रेनर और उसके दोस्त पर कनाडा की युवती ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि साहिल और उसका मित्र कौन हैं और इस समय कहां हैं।

Dec 22, 2024 - 17:11
 0
कनाडाई युवती से रेप में दो खिलाफ मुकदमा दर्ज      

जिम ट्रेनर साहिल शर्मा पर आरोप है कि मार्च में आगरा घूमने आई कनाडा की युवती से डेटिंग ऐप के ज़रिए अपने को रॉ एजेंट बताकर दोस्ती की। साहिल ने 20 मार्च को कनाडाई युवती को ताजनगरी के होटल साहिब्स रायल विले में मुलाकात को बुलाया।

 

युवती ने आरोप लगाया है कि रात में कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर बेहोश किया और साहिल ने उससे रेप किया। होश आने अपने साथ हुई घटना का पता चलने पर युवती के नाराजगी जताने पर साहिल ने उससे शादी का वायदा किया। यह भी बताया कि वह खुफिया एजेंसी रॉ में एजेंट है। इसके बाद युवती वापस कनाडा चली गई।

 

साहिल ने अगस्त महीने में एक बार फिर इस युवती को आगरा बुलाया और इस दौरान आगरा के अलावा दिल्ली ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। उसके फ़ोन में से वाट्सएप चैट डिलीट करा दी। युवती का आरोप है कि साहिल के एक मित्र आरिफ अली ने भी उससे रेप किया।

 

कनाडा लौटने के बाद युवती को पता चला कि वह गर्भवती हो चुकी है। उसने साहिल से सम्पर्क साधा। इसके बाद साहिल ने उसका नंबर ही ब्लाक कर दिया है।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor