संभल में कार्तिकेय मंदिर की होगी कार्बन डेटिंग

संभल। उत्तर प्रदेश स्थित संभल में 46 साल बाद खुले कार्तिकेय मंदिर की कार्बन डेटिंग के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की चार सदस्यीय टीम मौके का मुआयना कर रही है। जानकारी के अनुसार टीम कार्तिकेय मंदिर और कुओं के इतिहास की जांच कर रही है। कल राजस्व विभाग ने की फोटोग्राफी थी। एएसआई की टीम मंदिर और कुएं की कार्बन डेटिंग करने वाली है। मंदिर और कुआं कितना पुराना इसकी जांच होगी।

Dec 20, 2024 - 12:38
 0
संभल में कार्तिकेय मंदिर की होगी कार्बन डेटिंग


खग्गू सराय के मंदिर और कुएं की प्राचीनता की जांच के लिए एएसआई की टीम आज यहां पहुंची है। इस जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि मंदिर और कुएं कितने पुराने हैं। इसकी जांच के लिए डीएम ने एएसआई को पत्र लिखा था। मंदिर के बाहर वाले हिस्से की तस्वीरे में जहां मंदिर की पताका लगी हुई, वो स्ट्रक्चर काफी पुरानी नजर आता है और देखकर ऐसा लगता है कि इस मंदिर का निर्माण काफी पहले कराया गया था। 

मंदिर के अंदर वाला हिस्सा जहां मूर्तियां लगी हुई हैं, उन मूर्तियों में हनुमान जी, गणेश जी, मां पार्वती की प्रतिमा शामिल है। इसके अलावा शिवलिंग है। इन सबकी जांच कार्बन डेटिंग के जरिए  किया जाएगा।  जैसे लोगों की आस्था की यहां नजर आती है और खासकर हिंदू समुदाय के लोगों के लिए मंदिर की प्राचीनता को जानने के लिए जांच की  जा रही है क्योंकि लोगो का कहना है कि मंदिर काफी सालों पहले यहां बनाया गया था।

शास्त्रों के अनुसार संभल में 68 तीर्थ हैं, उसी तरह का स्ट्रक्चर यहां नजर आता है। इसे देखकर लगता है कि मंदिर को बनाने सुर्की,चूना, उरद की दाल, सीरा को मिलाकर और काकैया ईंट (लखौरी ईंटें) इनका इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ पहले के समय आले बनते थे क्योंकि बिजली नहीं थी। वो भी मंदिर में बने हैं। जैसे दूसरे तीर्थ हैं वैसी ही मूर्ति यहां भी है। इसके साथ ही मंदिर के पास ही बने कुएं की जांच भी ASI करेगी और कुएं की खुदाई में मिली मूर्तियां जिनमें गणेश, कार्तिक और पार्वती जी की मूर्ति उनकी भी जांच की जाएगी। यह पता लगाने की कोशिश की जा रह कि कब मंदिर कितना पुराना है और मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow