बाह में कार खंभे से टकराई, बाइक खाई में गिरी, एक मृत, चार घायल

आगरा। थाना बाह और पिनाहट क्षेत्र में दो सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें एक महिला की मृत्यु हो गई जबकि चार लोग घायल हुए हैं।

Jan 11, 2025 - 11:30
 0
बाह में कार खंभे से टकराई, बाइक खाई में गिरी, एक मृत, चार घायल
बाह और पिनाहट क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक।

बाह क्षेत्र में घने कोहरे में एक कार एक खंभे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सावर दंपति घायल हो गए। यह हादसा गांव बिजकौली के पास हुआ, जहां घने कोहरे के कारण कार रेलवे पुल के नीचे खंभे से जा टकराई। कोहरे के करण खंभा दिख नहीं रहा था। कार में सवार घायल पति-पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

थाना पिनाहट क्षेत्र में एक अनियंत्रित बाइक गहरी खाई में गिरने से एक महिला की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पिनाहट क्षेत्र में उटसाना गांव के पास यह हादसा तब हुआ जब एक ही परिवार के तीन लोग बाइक द्वारा रिश्तेदारी से घर वापस लौट रहे थे। उटसाना के पास बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर घायल हुए थे। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसमें से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।

किशोर पर जंगली सुअर ने बोला हमला

पिढौरा थाना के गांव गोपालपुरा में बकरी चराते एक किशोर पर एक जंगली सुअर ने हमला बोल दिया। किशोर घायल हुआ हैं, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। जंगल में यह किशोर सुअर के हमले से बचने के लिए जूझता रहा। किशोर की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और किशोर की जान बचाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor