यमुना एक्सप्रेसवे पर धू-धू कर जली कार, एक लेन का ट्रैफिक रुक गया

आगरा। आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग का गोला बनी कार जलकर खाक हो गई। कार चालक समय रहते कार से बाहर आ गया। इस घटना से एक्सप्रेसवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ।

Feb 18, 2025 - 18:48
 0
यमुना एक्सप्रेसवे पर धू-धू कर जली कार, एक लेन का ट्रैफिक रुक गया
यमुना एक्सप्रेसवे पर जलती कार और मौके पर एकत्रित भीड़।

यह कार आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी। कुबेरपुर में यमुना एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने के बाद कार में धुआं उठते देख चालक ने गाड़ी को एक साइड में रोक लिया। चालक ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें निकलने लगी हैं। चालक ने आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन कामयाब नहीं हुआ। कार से आग की लपटें और काला धुआं देख एक्सप्रेसवे से गुजरते दूसरे वाहनों के चालक भी सहम उठे। 

घटनास्थल पर भारी एकत्रित हो गई थी। जलती कार के कारण एक्सप्रेस-वे की आगरा से नोएडा जाने वाली लेन पर गाड़ियों का आवागमन भी प्रभावित हुआ। लोग अपने वाहनों को रोककर बाहर आ गए थे। सूचना मिलने के बाद जब तक फायर ब्रिगेड की गाडी मौके पर पहुंची, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। आग बुझने के बाद ही एक्सप्रेसवे पर यातायात सामान्य हो सका।

SP_Singh AURGURU Editor