यमुना एक्सप्रेसवे पर कार ने चार को उड़ाया, चारों की मौत
खंदौली। यमुना एक्सप्रेस वे पर रात एक बजे एक कार चालक द्वारा तीन गाड़ियों की टक्कर मारने के साथ ही चार लोगों को रौंदे जाने का भीषण हादसा हुआ। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह हादसा खंदौली टोल प्लाजा के पास हुआ, जिसमें एक कार के चालक ने चार लोगों को उड़ा दिया। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए चारों लोग तो दूसरे की जान बचाने की कोशिश में अपनी जान गंवा बैठे। चार लोगों की जान लेने वाले की कार भी पलट गई और इसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
-दुर्घटना का शिकार कैंटर के ड्राइवर को बचाने की कोशिश में चारों मददगार भी जान गंवा बैठे
-टक्कर मारने वाली कार ने दो अन्य कारों और कैंटर को भी ठोका, इसका ड्राइवर गंभर घायल
आधी रात के बाद हुआ यह हादसा खंदौली थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 161 पर हुआ। देर रात्रि किसी अज्ञात वाहन से एक कैंटर गाड़ी पीछे से टकरा गई थी। कैंटर का चालक ड्राइविंग सीट पर ही फंसा हुआ था। एक्सीडेंट को देखकर पीछे से आई एक कार वहां रुकी। एक दूसरी कार भी इसी वक्त आ गई। दोनों कार सवार लोगों ने अपनी-अपनी गाड़ियों को खड़ा किया और दुर्घटनाग्रस्त कैंटर के चालक को बाहर निकालने लगे।
कार सवार चारों लोगों ने हादसे का शिकार हुई कैंटर के चालक को बाहर निकाल लिया था और वे तीनों उसे सहारा देकर एक्सप्रेस वे के एक साइड ले जा रहे थे, तभी आगरा से नोएडा की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने चारों मददगारों को टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाली कार इतनी स्पीड में थी कि चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर मारने वाली कार ने एक्सप्रेस वे पर खड़ी दूसरी कारों और कैंटर को भी टक्कर मारी और एक्सप्रेस वे के क्रैश बीम से टकराकर पलट गई, जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
खंदौली टोल प्लाजा के प्रभारी तुलसीराम गूजर और पुलिस ने आशंका जताई है कि टक्कर मारने वाली कार का गाड़ी पर नियंत्रण नहीं था। मेडिकल जांच के बाद इस बात की पुष्टि हो पाएगी कि कार चालक नशे में तो नहीं था। घायल कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने पर खंदौली टोल अथॉरिटी की टीम और थाना प्रभारी निरीक्षक खंदौली राकेश कुमार चौहान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कार चालक को एसएन हॉस्पिटल में भेजा जबकि चारों मृतकों के शवों को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस चारों मृतकों के शवों की पहचान कर रही है।
जो गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं, उनमें सफेद रंग की स्विफ्ट डिजाइर टैक्सी डीएल1जेडसी3964, स्विफ्ट ब्राउन कलर डीएल1सीएसी 3350, सफेद रंग की सियाज यूपी80ईके5826 और कैंटर यूपी14जेटी 9186 हैं।
इस हादसे की वजह से यमुना एक्सप्रेव वे की आगरा से नोएडा वाली लेन पर यातायात भी प्रभावित हुआ। इस दौरान टोल अथॊरिटी की टीम और पुलिस एक्सप्रेस वे से गुजरते दूसरे वाहनों को टॊर्च आदि की रोशनी से सचेत करती रही ताकि दूसरी गाड़ियां हादसे का शिकार न हो सकें।
What's Your Reaction?