Captain will not be banned due to slow over rate in IPL
मुंबई। आईपीएल 2025 से पहले कई नियम बदल गए हैं। बीसीसीआई ने गेंद पर लार लगाने पर लगे बैन को हटा दिया है। इसके साथ ही और भी नियम बदले हैं। इस बीच स्लो ओवर रेट के नियम में बड़ा बदलाव हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब स्लो ओवर रेट की वजह से किसी भी कप्तान पर प्रतिबंध नहीं लगेगा। इसके बदले सजा का दूसरा तरीका निकाला गया है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन लग चुका है।

दरअसल मुंबई के कप्तान पांड्या पर पिछले सीजन के एक मैच के बाद एक मैच का प्रतिबंध लगा था। पांड्या आईपीएल 2025 के पहले मैच में इसी वजह से नहीं खेल पाएंगे। पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने स्लो ओवर रेट से जुड़े नियम को तोड़ा था लेकिन अब किसी कप्तान पर बैन नहीं लगेगा। क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने स्लो ओवर रेट के नियम को बदल दिया है। अब किसी कप्तान पर बैन के बदले उसके खाते में डीमेरिट पॉइंट जोड़ दिया जाएगा।
अब स्लो ओवर रेट की वजह से कप्तान पर बैन नहीं लगेगा लेकिन डीमेरिट पॉइंट को लेकर नियम बन गया है। अगर लेवल 1 का अपराध हुआ तो कप्तान पर डीमेरिट पॉइंट के साथ 25 से 75 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगेगा। अगर लेवल 2 का अपराध हुआ तो 4 डीमेरिट पॉइंट जोड़े जाएंगे. कप्तान को 4 डीमेरिट पॉइंट मिलने के बाद उस पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
बीसीसीआई ने कई नियम बदले हैं लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर नियम अभी भी लागू रहेगा टीमें इसका इस्तेमाल कर सकेंगी। आईपीएल 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है। सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. सीजन का फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। दूसरा क्वालीफायर भी इसी मैदान पर होगा।