छावनी बोर्ड को जल्द मिलेगा अतिरिक्त बजट, मेंबर राजेश गोयल मिले अतिरिक्त महानिदेशक से
आगरा। आगरा छावनी परिषद के नव मनोनीत सदस्य राजेश गोयल ने जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए प्रयास शुरु कर दिये हैं। इसी क्रम में उन्होंने दिल्ली स्थित महानिदेशालय रक्षा संपदा जाकर अतिरिक्त महानिदेशक सोनम यंगडोल से शिष्टाचार भेंट की।
उन्होंने आगरा छावनी क्षेत्र की समस्याओं के साथ विभिन्न मुद्दों को अतिरिक्त महानिदेशक के समक्ष रखा एवं समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा।
राजेश गोयल ने बताया कि छावनी परिषद के लिए अतिरिक्त बजट की मांग भी शिष्टाचार भेंट के दौरान रखी गयी। समस्याओं को सुनने के बाद अतिरिक्त महानिदेशक ने आश्वासन दिया कि हर समस्या का निस्तारण होगा और इस माह के भीतर छावनी परिषद के लिए अतिरिक्त बजट की राशि पहुंचा दी जाएगी।
What's Your Reaction?