वास्तु दोष दूर करने से खुद ब खुद दूर हो जाती हैं परेशानियां
आगरा। संजय प्लेस स्थित भविष्य बनाओ ज्योतिष एवं वास्तु संस्थान पर तुलसी पूजन दिवस के मौके पर आज से शुरू हुए पांच दिवसीय शिविर में लोगों को ज्योतिष एवं वास्तु का निःशुल्क परामर्श दिया गया।
-भविष्य बनाओ ज्योतिष एवं वास्तु संस्थान में दिया गया निःशुल्क परामर्श
यह शिविर आगामी 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस तक चलेगा। शिविर में पहले दिन पहुंचे लोगों को ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद डॊ. अरविंद मिश्र ने ज्योतिष और वास्तु का परामर्श दिया। दोपहर 12 बजे से सायं साढ़े छह बजे तक चले इस शिविर में पहुंचे लोगों को डॊ. मिश्र ने परामर्श के साथ ही समस्याओं के समाधान भी बताए।
डॊ. मिश्र ने शिविर में पहुंचे लोगों से कहा कि आज धन, संपत्ति और सभी सुख सुविधाएं होते हुए भी लोग परेशान हैं। बीमार रहते हैं। लोगों के जीवन में सुकून का अभाव है। इसके पीछे जाने अनजाने में हमारे द्वारा घर में उत्पन्न किए गए वास्तु दोष भी होते हैं। समय रहते इन दोषों को दूर कर लिया जाए तो बहुत सारी समस्याओं का समाधान स्वतः हो जाएगा।
निःशुल्क परामर्श शिविर संजय प्लेस में आहार रेस्टोरेंट के पास शॊप नंबर 21, ब्लॊक नंबर 25 स्थित संस्थान में आयोजित किया गया है। शिविर का समय दोपहर 12 बजे से सायं साढ़े छह बजे निर्धारित किया गया है।
What's Your Reaction?