पुरुषोत्तम बाग में कारोबारी ने किया सुसाइड, कमरे में बंद कर मारी खुद को गोली
आगरा। न्यू आगरा के दयालबाग क्षेत्र की पुरुषोत्तम बाग कॊलोनी में रहने वाले व्यापारी अमित मिश्रा ने बीती रात गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जब तक दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर पहुंची, अमित की मौत हो चुकी थी। इस वारदात से जहां परिवार के लोग सदमे में हैं, वहीं पड़ोसी स्तब्ध हैं। सभी कह रहे थे अमित मिश्रा परेशान तो रहते थे, लेकिन ये अंदाजा नहीं था कि आत्मघाती कदम उठा लेंगे।
स्टेशनरी के कारोबार से जुड़े अमित मिश्रा द्वारा रात 11 बजे बाद अपने ही घर में कमरा बंद कर आत्महत्या की गई। कमरे से गोली की आवाज आने पर घबराए परिजनों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन अंदर से बंद था। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा, अमित की जान जा चुकी थी।
पुलिस को परिवारीजनो ने इतना ही मालूम चला है कि अमित पिछले कुछ समय से तनाव में थे। किसी से ज्यादा बात भी नहीं कर रहे थे। उनकी पत्नी को आज तड़के आगरा से बाहर जाना था। रात में अमित मिश्रा और उनकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी भी हुई थी। इसी के बाद अमित यह कहते हुए कमरे में चले गए कि उन्हें कोई परेशान न करे। कुछ ही समय बाद कमरे से गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन कमरे पर पहुंचे। दरवाजा बंद होने पर खिड़की से झांका तो देखा कि अमित मिश्रा लहूलुहान पड़े थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।
कारोबारी अमित मिश्रा के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा है जो पढ़ाई कर रहा है। चूंकि व्यापारी ने खुद को तमंचे से गोली मारी, इसलिए पुलिस यह पता लगा रही है कि व्यापारी तक तमंचा कैसे पहुंचा। पारिवारिक कलह के पहलू को भी पुलिस ने जांच के दायरे में लिया है।
What's Your Reaction?